मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती | Old Desh Bhakti Song Lyrics In Hindi

Lyrics Music
0

मेरे देश की धरती | Famous Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi 


मेरे देश की धरती | Famous Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi

फिल्म -: उपकार
संगीतकार -: कल्याणजी-आनंदजी
गीतकार -: इन्दीवर
गायक -: महेन्द्र कपूर

मेरे देश की धरती | Famous Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi 

मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं
ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुस्काते हैं
सुन के रहट की आवाज़ें यूँ लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

जब चलते हैं इस धरती पे हल ममता अँगड़ाइयाँ लेती है
क्यों ना पूजें इस माटी को जो जीवन का सुख देती है
इस धरती पे जिसने जन्म लिया उसने ही पाया प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नही हैं सब पे है माँ उपकार तेरा

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

ये बाग़ हैं गौतम नानक का खिलते हैं अमन के फूल यहाँ
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक ऐसे हैं चमन के फूल यहाँ
रंग हरा हरिसिंह नलवे से रंग लाल है लाल बहादुर से
रंग बना बसंती भगतसिंह से रंग अमन का वीर जवाहर से

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती (Desh Bhakti song Lyrics in hindi)

मेरे देश की धरती | Famous Desh Bhakti Song Video:


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)