Top 10 Desh Bhakti Geet| Desh Bhakti Song Lyrics :
देशभक्ति गीत ऐसे गीत हैं जिनमें राष्ट्रीयता की भावना का रस निहित हो। प्रायः देश पर विकट समस्या आने पर या राष्ट्रीय सुधारों के लिये इन गीतों का प्रयोग किया जाता है। इससे देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है। राजनीति, खेल, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम और राष्ट्र पर आधारित चलचित्र इत्यादि में इन गीतों का प्रयोग आम बात है।
Desh Bhakti Song List:
1. जहाँ डाल - डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा। Desh Bhakti Song Lyrics In Hindi
2. ये देश है वीर जवानों का। Famous Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
3. दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
4. कर चले हम फिदा जानो तन साथियों। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
5. ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
6. है प्रीत जहाँ की रीत सदा। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
7. मेरा रंग दे बसंती चोला। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
8. मेरे देश की धरती | Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
9. कंधों से मिलते हैं कंधे | Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
10. तेरी मिट्टी में मिल जावा। Desh Bhakti Song Lyrics in Hindi
Desh Bhakti Song Lyrics:
1. जहां डाल - डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा। Desh Bhakti Song Lyrics in hindi
फिल्म -: सिकंदर ए आजम
संगीतकार -: हंसराज बहल
गीतकार -: राजेंद्र कृष्ण
गायक -: मोहम्मद रफ़ी
जहां डाल - डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा। Desh Bhakti Song Lyrics
जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जय भारती, जय भारती, जय भारती, जय भारती
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि
जपते प्रभु नाम की माला
हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ
जहाँ हर बालक एक मोहन है
और राधा इक-इक बाला
और राधा इक-इक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर
डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ गंगा, जमुना, कृष्ण और
कावेरी बहती जाए
जहाँ उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम
को अमृत पिलवाये
ये अमृत पिलवाये
कहीं ये फल और फूल उगाये
केसर कहीं बिखेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के
त्यौहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले
कहीं दीवाली की जगमग है
होली के कहीं मेले, होली के कहीं मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का
चारो और है घेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ डाल-डाल पर
सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ आसमान से बातें करते
मंदिर और शिवाले
किसी नगर मे किसी द्वार पर
कोई न ताला डाले,
कोई न ताला डाले
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता
आये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
वो भारत देश है मेरा
जय भारती, जय भारती, जय भारती, जय भारती
जहां डाल - डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा। Desh Bhakti Song Video:
तेरी मिट्टी में मिल जावा। Famous Desh Bhakti Song Video: